RECENT

Tuesday, August 7, 2007

Un :: [children] Purani Yaadein !

पुरानी यादे ,,,,,,,,,,,


1.) मछली जल की रानी है ,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।

2.) पोशम्पा भाई पोशम्पा ,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी ,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुश
मदारी बाबा खुश।

3.) झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी ,
तुमको उठा ले जायेगी।

4.) आज सोमवार है ,
चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,
डाक्टर ने लगायी सुई ,
चूहा बोला उईईईईई।

5.) आलू- कचालू बेटा कहा गये थे ,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे ,
मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।

6.) तितली उडी , बस मे चढी।
सीट ना मिली ,तो रोने लगी।।
driver बोला आजा मेरे पास,
तितली बोली " हट बदमाश" ।

7.) चन्दा मामा दूर के,
पूये पकाये भूर के।
आप खाएं थाली मे,
मुन्ने को दे प्याली मेँ ।

No comments:

Enter your email address:
Delivered by FeedBurner

Arj Hai ! © FOLLOWERS